IPL Match Report Live : हैदराबाद ने चेन्नई को 7 रनों से हराया | IPL Live Streaming | NN Sports

2020-10-03 127

चेन्नई और हैदराबाद के बीच दुबई में खेले गए सुपरहिट मैच में हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 रनों मात देकर एक और जीत अपने खाते में जोड़ी. हैदराबाद ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और वॉर्नर की टीम ने प्रियम गर्ग के अर्धशतक और अभिषेक शर्मा की 31 रनों की पारी के दम पर हैदराबाद ने 164 रन बनाए. 165 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई को शुरुआती झटके लगे जिसके बाद कप्तान धोनी पर सभी की निगाहें थी लेकिन वो भी टीम को जीत का स्वाद नहीं चखा पाए.
ipl match live report, ipl match report 2020, ipl match report today, ipl match report live, ipl match report, today match report , today match report ipl , today ipl match report, ipl match report today, ipl match today, ipl 2020 news, ipl 2020 news today, ipl live streaming, ipl live streaming 2020, nn sports news, nn sports ipl 2020, nn sports ipl 2020 news, nn sports news today #IPLMatchReport #IPL2020 #NNSports